ऑ परेशन स्नो लेपर्ड में बिहार के सपूत देव किशोर शाह शहीद, पटना में दी गई श्रद्धांजलिपटना: भारत-चीन सीमा पर जारी ‘ऑपरेशन स्नो लेपर्ड’ के दौरान बिहार रेजिमेंट के एक और वीर सपूत, जवान देव किशोर शाह देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए. पूर्वी लद्दाख में 5 जून को अपनी ड्यूटी के दौरान उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया. उनकी शहादत की खबर से पूरे बिहार, खासकर उनके गृह जिले सारण के बनियापुर में शोक की लहर दौड़ गई है.

शहीद देव किशोर शाह का पार्थिव शरीर 6 जून को राजकीय सम्मान के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचा. यहां बिहार सरकार के मंत्रियों – नितिन नवीन और सुमित सिंह सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. एयरपोर्ट पर सेना की टुकड़ी ने सैन्य सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी, और ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. इस दौरान सभी की आँखें नम थीं, लेकिन मन में शहीद के प्रति गर्व का भाव था.
देव किशोर शाह बिहार रेजिमेंट का हिस्सा थे और ‘ऑपरेशन स्नो लेपर्ड’ में सक्रिय रूप से तैनात थे, जो भारत-चीन सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति के बीच चलाया जा रहा है. उनकी शहादत ने एक बार फिर देश के लिए जवानों के अदम्य साहस और समर्पण को उजागर किया है.
पटना में श्रद्धांजलि के बाद, शहीद देव किशोर शाह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सारण जिले के बनियापुर के लिए रवाना किया गया. आज ही उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, सेना और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे. देव किशोर शाह के परिजनों ने अपने बेटे की शहादत पर गर्व व्यक्त किया है, वहीं उन्होंने सरकार से परिवार को उचित सहायता और सम्मान देने की अपेक्षा भी जताई है. देश उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा.


