नवीनगर (संदीप कुमार): औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत ऐतिहासिक सूर्य राघव मंदिर, बडेम के प्रांगण में आज से दो दिवसीय ‘सोन नद महोत्सव’ एवं ‘सूर्य राघव महोत्सव’ का शुभारंभ हो रहा है। 15 और 16 जनवरी को आयोजित होने वाले इस महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि क्षेत्र की कला और संस्कृति को विश्व पटल पर लाने का एक बड़ा माध्यम भी है।
प्रशासनिक तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था
प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह के अनुसार, महोत्सव को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पेयजल, स्वच्छता और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विशेष टीमों की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए चिकित्सा शिविर और आपातकालीन सेवाओं को भी अलर्ट पर रखा गया है।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस महोत्सव में कई दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में:
माननीय सांसद (काराकाट)
माननीय विधायक (औरंगाबाद)
विधान परिषद सदस्य (MLC)
सभापति अवधेश नारायण सिंह
जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
महोत्सव के दौरान सुरों की महफिल सजेगी, जिसमें लोकगीत, भजन, शास्त्रीय संगीत और आधुनिक गीतों की प्रस्तुतियां दर्शकों का मन मोह लेंगी। विशेष रूप से सोन नदी की पौराणिक और ऐतिहासिक महत्ता पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवा पीढ़ी अपनी समृद्ध विरासत को जान सके।
आयोजन समिति का संकल्प
न्यास समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, शिक्षक धनंजय कुमार सिंह और अन्य सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय परंपराओं को नई पहचान दिलाना है। मनीष कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार और राजीव कुमार सिंह जैसे गणमान्य लोगों की सक्रिय भागीदारी से इस महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी है।
