नवीनगर (औरंगाबाद): बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार मुस्तैद है। इसी कड़ी में औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत माली थाना पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की है। यह सफलता पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान मिली।
गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, माली थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि झारखंड सीमा से सटे ग्राम बरियांवां कर्बला के समीप शराब की एक बड़ी खेप उतारी गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए बताए गए स्थान पर घेराबंदी की।
मौके का फायदा उठाकर तस्कर फरार
पुलिस की गाड़ी को आते देख शराब कारोबारी झाड़ियों और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल की सघन तलाशी ली, जहां से झारखंड निर्मित ‘टनाका’ देशी शराब के 12 कार्टून बरामद किए गए। गिनती करने पर कुल 300 बोतलें (प्रत्येक 300 एमएल) पाई गईं। पुलिस ने सभी बोतलों को जप्त कर थाना परिसर लाया है।
पुलिस का सख्त रुख
माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि बरामद शराब को जप्त कर अज्ञात तस्करों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस फरार आरोपियों की पहचान के लिए स्थानीय स्तर पर इनपुट जुटा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इलाके में हड़कंप, जनता ने की सराहना
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन या बिक्री में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस सक्रियता की स्थानीय ग्रामीणों ने सराहना की है, क्योंकि इससे क्षेत्र में नशाखोरी और उससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी।
