artisan selection travel stories escort listings exclusive offers official site ceramic mugs home decor travel stories storefront adult services local directory home decor online store urban lifestyle escort listings best deals best deals product catalog home decor official site escort listings urban lifestyle local directory ceramic mugs storefront adult services creative works best deals shop now product catalog escort listings local directory buy online urban lifestyle handmade gifts product catalog official site shop now escort listings exclusive offers online store ceramic mugs premium collection travel stories escort listings exclusive offers exclusive offers storefront local directory online store home decor city guide exclusive offers adult services urban lifestyle creative works travel stories home decor local directory home decor
  • Thu. Jan 15th, 2026

रांची से अगवा भाई-बहन रामगढ़ में बरामद: बिहार में बेचने की थी साजिश, गुब्बारे बेचने के बहाने की थी रेकी

ByBinod Anand

Jan 14, 2026

रांची/रामगढ़: झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा इलाके से 2 जनवरी को लापता हुए दो मासूम भाई-बहन, अंश और अंशिका को पुलिस ने 13 दिनों के बाद रामगढ़ जिले के चितरपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि इन बच्चों को बिहार ले जाकर बेचने की योजना थी।

किराएदार बनकर छिपे थे आरोपी

​गिरफ्तार आरोपी, जिनकी उम्र लगभग 25 और 19 वर्ष है, बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। अपहरण के बाद दोनों बच्चों को लेकर वे रामगढ़ के चितरपुर स्थित अहमदनगर (पहाड़ी) इलाके में आ गए थे। वहां उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताकर एक महिला, रोशन आरा, से 1000 रुपये महीने पर कमरा किराए पर लिया। मकान मालकिन को शक न हो, इसलिए उन्होंने बच्चों को अपना ही बताया था। ठंड और कम उम्र का हवाला देकर उन्होंने इंसानियत के नाते वहां शरण ली थी।

बैलून बेचने के बहाने की थी रेकी

​पुलिस जांच और पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी युवक-युवती धुर्वा के शालीमार बाजार और आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर गुब्बारे (बैलून) बेचते थे। इसी दौरान उन्होंने अंश और अंशिका पर नजर रखी और मौका पाकर उनका अपहरण कर लिया। उनका असली मकसद बच्चों को बिहार के औरंगाबाद ले जाकर बेचना था, लेकिन पुलिस की सख्ती और कड़े पहरे के कारण वे बिहार नहीं निकल पा रहे थे और 10-11 दिनों से रामगढ़ में ही छिपे हुए थे।

बजरंग दल और पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता

​बच्चों की बरामदगी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरें वायरल होने के बाद बजरंग दल की टीम (सचिन, डब्लू साहू, सुनील और अंशु) सक्रिय हो गई थी। बुधवार तड़के उन्हें चितरपुर में संदिग्धों की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने बच्चों को पहचान लिया और तुरंत रामगढ़ पुलिस को सूचित किया।

पुलिस की कार्रवाई

​सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बच्चों को फिलहाल सुरक्षित बचा लिया गया है और आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस गिरोह के अन्य संपर्कों का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *