धनबाद, कोयलांचल:
कोयलांचल की शैक्षणिक धरती धनबाद के गोविंदपुर में आज शिक्षा के क्षेत्र में एक नए स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत हुई। गोविंदपुर स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया के परिसर में ‘ग्लोबल स्कूल ऑफ करियर इंस्टीच्यूट’ (GSI) शाहीन का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह संस्थान विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के उन मेधावी छात्रों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, जो संसाधनों के अभाव में बड़े शहरों तक नहीं जा पाते। यह अनूठी पहल देश के प्रतिष्ठित संस्थान ALLEN और शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संयुक्त सहयोग से संचालित की जाएगी।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन
संस्थान का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो और शाहीन ग्रुप के चेयरमैन इंजीनियर अब्दुल कादिर के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर शिक्षा जगत और सामाजिक क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. दिनेश गरिंदोरिया, प्रो. एस. के. एल. दास और जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस पहल की सराहना की।
कोटा की तर्ज पर मिलेगी उच्च स्तरीय शिक्षा

संस्थान के निदेशक डॉ. एस. खालिद ने संस्थान का विजन स्पष्ट करते हुए कहा कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र प्रतिभा होने के बावजूद आर्थिक तंगी या भौगोलिक दूरियों के कारण डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना छोड़ देते हैं। GSI शाहीन का मुख्य उद्देश्य इन्हीं बाधाओं को दूर करना है।
उन्होंने बताया कि यहाँ कोटा (राजस्थान) की तर्ज पर उच्च स्तरीय शैक्षणिक वातावरण प्रदान किया जाएगा। छात्रों के लिए यहाँ आवासीय व्यवस्था (Residential Facility) के साथ-साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कोचिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। लक्ष्य केवल परीक्षा पास करना नहीं, बल्कि छात्रों को डॉक्टर, इंजीनियर और IPS जैसे शीर्ष पदों तक पहुँचाने के लिए तैयार करना है।

बेटियों की शिक्षा और स्वावलंबन पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा, “आज का दिन हमारे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है। GSI शाहीन जैसी पहल विशेष रूप से हमारी ग्रामीण बेटियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अब उन्हें उच्च शिक्षा और कोचिंग के लिए अपने परिवार से दूर महानगरों में नहीं भटकना पड़ेगा। घर के पास सुरक्षित माहौल और बेहतर मार्गदर्शन मिलने से वे आत्मनिर्भर बनेंगी और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।”
क्षेत्र के लिए गौरव का विषय
समारोह के दौरान वक्ताओं ने GSI शाहीन और अलीगढ़ कॉलेज के समन्वय को धनबाद की शिक्षा प्रणाली के लिए एक बड़ी उपलब्धि करार दिया। जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी ने कहा कि बेहतर मार्गदर्शन के अभाव में यहाँ की प्रतिभाएं दब जाती थीं, लेकिन अब बेहतर फैकल्टी और संसाधनों के समन्वय से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों से भी टॉपर्स निकलेंगे।
ग्लोबल स्कूल ऑफ करियर इंस्टीच्यूट (GSI) शाहीन का खुलना न केवल गोविंदपुर बल्कि पूरे धनबाद जिले के लिए एक बड़ी सौगात है। ALLEN के शैक्षणिक अनुभव और शाहीन ग्रुप के मार्गदर्शन से यह उम्मीद जगी है कि अब कोयलांचल की प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी सफलता का परचम लहराएंगी।

