• Mon. Sep 15th, 2025

क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल, गोविंदपुर के प्रांगण में राज्य स्तरीय 8 वीं सेपक टकरा सीनियर एवं जूनियर खेल प्रतियोगिता सम्पन्न,

ByBinod Anand

Aug 24, 2025

विधायक चन्द्रदेव महतो ने किया विधालय के शैक्षणिक एवं खेल माहौल की सराहना, कहा इस विद्यालय के छात्रों की उपलब्धि से क्षेत्र है गौरवान्वित

रांची/धनबाद (गोविंदपुर),
क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल, गोविंदपुर के प्रांगण में आयोजित 8 वीं सेपक टकरा सीनियर एवं जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आज सफलता पूर्वक समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य की 12 इकाइयों की टीमों ने भाग लिया और खिलाड़ियों ने उम्दा खेल कौशल एवं खेल भावना का प्रदर्शन किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री चंद्रदेव महतो, विधायक (सिंदरी) रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “खेल केवल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का निर्माण करता है। झारखंड के खिलाड़ी मेहनत और लगन से आगे बढ़कर निश्चित ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।”

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दीपक कुमार (शाखा प्रबंधक, एचडीएफसी बैंक, हिरक ब्रांच), श्री एस. एन. लाल त्यागी (सचिव, विकास फोरम गोविंदपुर), श्रीमती सपना अग्रवाल (सचिव, लायंस क्लब गोविंदपुर), डॉ. आर. के. शर्मा (जिला चेयरपर्सन, चिल्ड्रन आर्ट डेवलपमेंट, लायंस क्लब इंटरनेशनल), बिस सूत्री अध्यक्ष अख्तर अंसारी, Ln. अनुराग प्रदीप, Ln. रोशन अग्रवाल, Ln. प्रशांत सिंह एवं Ln. राकेश अग्रवाल उपस्थित रहे और सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर श्री ईसा शमीम एवं प्रिंसिपल श्रीमती विजेता दास ने किया। आयोजन का संचालन झारखंड सेपक टकरा एसोसिएशन के पर्यवेक्षण ने किया।

प्रतियोगिता के परिणाम:

सीनियर बॉयज़ रेगु
1st – रांची
2nd – गुमला
3rd – धनबाद

सीनियर बॉयज़ क्वाड
1st – रांची
2nd – गिरिडीह
3rd – खूंटी

जूनियर गर्ल्स रेगु
1st – मनन विद्या
2nd – चतरा
3rd – गोविंदराम कटारुका स्कूल

जूनियर बॉयज़ क्वाड
1st – मनन विद्या
2nd – जिला स्कूल बी.टी.
3rd – जिला स्कूल एस.टी.

जूनियर गर्ल्स रेगु
1st – देवघर
2nd – धनबाद
3rd – गिरिडीह

सीनियर गर्ल्स क्वाड
1st – देवघर
2nd – गिरिडीह
3rd – धनबाद

सीनियर गर्ल्स रेगु
1st – मनन विद्या
2nd – चतरा
3rd – गोविंदराम

समापन अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में धनबाद जिला सेपक टकरा संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो, महासचिव शुभम रजक, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, तथा शशिकांत पांडे, अभिषेक पांडे, गोकुलानंद मिश्रा, शिवा कुमार महतो, द्वेष कुमार तिवारी, शबाना प्रवीण, प्रवीण कुमार, अली रज़ा, गोपाल मुंडा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *