गोविन्दपुर : BCCL और रामकृष्ण विवेकानंद स्वाध्याय सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह के अवसर पर सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाईडीह के छात्रों ने सभी प्राइवेट विद्यालयों को पीछे छोड़ते हुए कार्यक्रम में सफल होकर सबसे अव्वल आकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
सभी छात्रों ने प्राइवेट विद्यालयों जैसे DAV कोयलानगर, DAV सिंदरी, क्रेडो इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर भूली, भारतीय विद्या मंदिर, एवं + 2 जिला स्कूल धनबाद के छात्रों को कॉम्पटीशन में पीछे छोड़ते हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्विज कॉम्पटीशन) कक्षा 6 से 12 वर्ग का सभी पुरस्कार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार अपने विद्यालय के छात्रों ने जीता है ।
जिनके नाम क्रमशः हैं –
1) बृज किशोर यादव – प्रथम पुरस्कार
2) दीपक मोदक – द्वितीय पुरस्कार
3) आयुष राठौर – तृतीय
पुरस्कार
इस कार्यक्रम में हमारे विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार श्रीवास्तव जी एवं सहयोगी शिक्षक आनंद कुमार शुक्ला एवं मोती मंडल जी पूरी मेहनत के साथ बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यालय बंद रहने के बाद भी पूरी समय देकर बच्चों को प्रोत्साहित किए|
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com