अंकित केशरी (avn)
*धनबाद* – समर्पण एक नेक पहल संस्था के द्वारा रोटी बैंक यूथ क्लब को रक्तदान के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया रोटी बैंक यूथ क्लब पिछले 5 साल से धनबाद के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रही है साथ में रक्तदान का कार्य कर रही है हर साल 3 बार ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जाता है और हर रोटी बैंक के सदस्य के द्वारा जरूरतमंद लोगों को ब्लड मुहैया कराया जाता है आज के इस आयोजन में रोटी बैंक युथ क्लब को सम्मानित किया गया,आज का आयोजन तेतुलमारी एरिया ऑफिस में रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन समर्पण एक नेक पहल संस्था के संस्थापक केन्द्रीय अध्यक्ष श्री दीपेश कुमार चौहान जी के द्वारा रोटी बैंक युथ क्लब संस्था को निःस्वार्थ भावना और जमीनी स्तर से कर रहे सेवा को देखकर संस्था को आमंत्रित करके समान्नित किया।रोटी बैंक के अध्यक्ष श्री रवि शेखर ने कहा कि ये सम्मान संस्था के संस्थापक को नहीं मिला उन सभी रक्तवीर को मिला जो हर रक्त जरूरत मंद को समय पर रक्तदान करके उनका जीवन बचाते हैं।हम सभी रक्तवीर को दिल से नमन करते हैं और आग्रह भी करते हैं इसी तरह आप सभी सदस्य संस्था को आगे बढ़ने में सहयोग करते रहिए।आप सभी से वादा करते हैं हमसे जितना हो पायेगा हम हमेशा समाज मे सेवा करने के लिए तैयार रहेंगें चाहे वो मानव सेवा हो कोई जीव को बचाने सेवा करते रहेंगें।आज जिसमें मुख्य रुप से जय प्रकाश,नीरज सिन्हा,महुआ दत्ता,राहुल पंडित,निधि कुमारी,आलोक बर्णवाल,सोनम कुमारी, श्रीषा भारद्वाज,एहसान अफ़ज़ल आदि लोग मौजूद थे !


