बड़कागांव । बड़कागांव 5 नवंबर को बुलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हेलीकॉप्टर से बड़कागांव में होना है जिसकी तैयारी को लेकर भाजपा व आजसु गंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने हाई स्कूल मैदान का मुआयना किया।
इस चुनावी कार्यक्रम में बड़कागांव विधानसभा के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी रौशनलाल चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।इस बाबत एनडीए के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हेलिपैड कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । जिसमें विधानसभा प्रभारी किसलय तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि 5 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़कागांव की धरती पर पहली बार रामभक्तों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को देखने व उनके भाषण को सुनने के लिए आतुर बड़कागांव केरेडारी, भुरकुंडा तथा भदानीनगर प्रखंड के आम लोगो में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। चारो ओर सिर्फ यही चर्चा है कि योगी जी के आने से यहां से निश्चित रूप से भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी। इस मौके पर प्रभारी किसलय तिवारी ने आह्वान किया है कि हजारों की संख्या में पधारकर बुलडोजर बाबा का भाषण सुने।कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करनेवालों में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा , सतेंद्र नारायण सिंह,मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, खेमलाल महतो, युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता पूनम साव, आजसू पार्टी रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाह, महामंत्री नर्सिंग प्रसाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बैजनाथ साव, युवा मोर्चा जिला सोसल मीडिया प्रभारी शिव शंकर उर्फ़ शिबू मेहता, युवा नेता मनीष पांडे, युवा मोर्चा जिला कार्यसमि सदस्य उदय मेहता,सत्यजीत विद्या अलंकार, अर्जुन महतो, घनश्याम जायसवाल, सुधांशु शेखर, कामेश्वर महतो, रामप्रसाद महतो उपस्थित रहें।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com