अंतर्कथा प्रतिनिधि
लखीसराय -: लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक पर सैकड़ों वाहन चालकों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नये परिवहन अधिनियम कानून का विरोध करते हुए बस हड़ताल किया गया। इस दौरान यातायात कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां हड़ताल पर बैठे वाहन चालकों ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार में पीएम नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ड्राइवर पर यह नया नियम लागू किया गया है यह सरकार उसी तरह गलत है। जब वाहन से एक्सीडेंट होगा तो ड्राइवर को 10 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा जुर्माना नहीं देने पर 10 साल की सजा होगी यह केंद्र सरकार ड्राइवर के साथ गलत कर रही है। वाहन चालक जयप्रकाश राम, विकास चौरसिया, बबलू यादव, नवल यादव, विकास कुमार, भानु प्रताप सिंह, अमरनाथ विश्वकर्मा सहित कई वाहन चालकों ने बताया कि कोई जरूरी नहीं की हर वाहन चालक जानबूझ कर एक्सीडेंट करता है कभी-कभी ऐसा भी होता है कि लोग वाहन के सामने आ जाते हैं और एक्सीडेंट हो जाता है। उस स्थिति में चालक के साथ लोग मारपीट करते हैं उसके लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई सुरक्षा संबंधित कानून नहीं बनाया गया है और ड्राइवर पर ही सजा और जुर्माना का कानून बनाया गया है। इस कानून के विरोध में पूरे देश में चालक संघ के आह्वान पर हड़ताल किया गया है ताकि केंद्र सरकार हम सबों की बातों को अमल कर बनाए हुए कानून को वापस लें अन्यथा ऐसा नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com