रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी, शहर के चौकबाजार स्थित गोपालका परिसर में गुरुवार की देर शाम को श्री श्याम दीवाने का आठवां वाषिर्क महोत्सव मनाया गया। खाटू वाले श्याम बाबा का भव्य श्रंगार किया गया और छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाने के साथ साथ श्याम बाबा की ज्योत ली गई। जहां कलाकार – झारिया से कृष्णा अग्रवाल और कोलकाता से राजगुरु की टीम ने खाटूवाले श्याम जी का मनमोहक भजन सुनाकर लोगो का मनमोह लिया।
झरिया से आये कलाकार कृष्णा अग्रवाल ने फागुन को महिनों आये चालो खाटू धाम जैसे भजन सुनाकर कर मदमस्त कर दिया और लोगों ने जमकर अबीर गुलाल खेला। जयपुर से नारी चाली, ब्रह्माण की जाइ रे, गोदी मा छोरा मेरा मेला मा लाइ रे। जैसा भजन सुनाए गए।
कोलकाता से आए मेहमान कलाकार राजगुरू की टीम ने श्रीश्याम बाबा की विदाई का मामिर्क तरीका से भजन गया। जिससे लोग भाव विभोर हो गए।
इस दौरान मुकुंद केडिया, मिलन शर्मा, हर्षा केजरीवाल, राहुल गुप्ता, कुंज बिहारी मखरिया, विकाश गाड़ोदिया, मुकेश सुहासरिया,बिमल शर्मा आदि उपस्थित थे।