चौपारण, हजारीबाग:
बिगहा स्थित चंद्रवंशी प्रांगण में नागरिक अभिनन्दन सह वनभोज समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सांसद मनीष जायसवाल, राज्य सभा सांसद डा भीम सिंह चंद्रवंशी, विधायक मनोज यादव, विधायक उज्जवल दास, नितेश चंद्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह, टंडवा महेश चंद्रवंशी, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, मुखिया संघ अध्यक्ष बीरेंद्र रजक, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, पूर्व जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, मुखिया ममता देवी, सुधीर चंद्रवंशी समेत चौपारण, इटखोरी, मयुरहंड, बरही से बडी संख्या में लोग जुटे। समारोह की अध्यक्षता छत्रधारी चंद्रवंशी तथा संचालन शशि शेखर ने किया। इस दौरान आयोजकों ने सभी अतिथियों को पगडी पहनाकर, भगवान शिव की प्रतिकृति का मोमेंटो, बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म की एकजुटता आवश्यक है। सभी जाति वर्ग को मिलकर रहने की आवश्यकता है। सनातन में सभी जाति हिन्दू धर्म के वृक्ष है। चंद्रवंशी समाज की एकजुटता और विकास प्रेरणादायी है। शिव मंदिर परिसर के विकास में अपनी भुमिका का निर्वाहन करुंगा।
राज्यसभा सांसद डा भीम सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज की गौरवगाथा को दोहराने की आवश्यकता है। महाभारत काल से आजादी की लडाई तक समाज ने योगदान दिया है। चनद्रवंशी समाज क्षत्रिय होने का गौरव धीरे धीरे खोते जा रहा है। अशिक्षा से लडना है। उन्होंने कहा कि ज्ञान के लिए पढो, अधिकार के लिए लडना सीखो।
उन्होंने लोगों को मौन नहीं मुखर रहना सीखिए। उन्होंने परिसर के विकास के लिए सात लाख रुपये सहयोग देने की घोषणा की।
विधायक मनोज यादव ने कहा कि चंद्रवंशी समाज धर्म और अध्यात्म से जुडकर लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। समाज ने एकजुटता दिखाकर कई धार्मिक काम संचालित कर रहा है। कहा कि राजनीतिक जीवन मे शुरुआती दौर से चनद्रवंशी समाज का साथ मिला है। बिगहा चनद्रवंशी धाम को विकसित करने के लिए आपके हर प्रयास का सहभागी रहूँगा।
सिमरिया विधायक उज्जवल दास ने कहा कि चंद्रवंशी समाज का काफी गौरवशाली इतिहास रहा है। समाज के विकास के लिए आगे बढ़ कर सहयोग करूँगा।
कोडरमा के नीतेश चंद्रवंशी ने कहा कि समाज के लिए सीएनटी एक्ट कोढ के समान है। चंद्रवंशी समाज को एक्ट से बाहर करने की जरूरत है।
मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह ने कहा कि बिगहा धाम के लिए प्रचलित हो गया है। मंदिर और परिसर की विकास के लिए सहयोग करूँगा।
मौके पर चन्द्रवंशी समाज के अध्यक्ष क्षत्रधारी चन्द्रवंशी, सचिव देवधारी चन्द्रवंशी, महंत शंकर चंद्रवंशी, मुरली चंद्रवंशी, करुणा चंद्रवंशी, महेंद्र चंद्रवंशी,राजेश रवानी, भुनेश्वर चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी, रामजीवन चंद्रवंशी, राजु चंद्रवंशी, जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, सुनील शेखर, राजेन्द्र चन्द्रवंशी, रंजीत चन्द्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, रामविलास चंद्रवंशी, मदन चंद्रवंशी, भीम चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, राजेन्द्र चंद्रवंशी, रामजनम चंद्रवंशी, राजु चंद्रवंशी, प्रीतम चंद्रवंशी, प्रभु चंद्रवंशी, चंदन चंद्रवंशी, रुपेश चंद्रवंशी, ज्ञानी चंद्रवंशी, लव कुमार चंद्रवंशी, प्रकाश चंद्रवंशी, घनश्याम चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी, आनंद चंद्रवंशी, अनुप चंद्रवंशी, कामेश्वर चंद्रवंशी, अनिल चंद्रवंशी, उपेंद्र चंद्रवंशी, नरेश चंद्रवंशी, द्धारिका चंद्रवंशी, मनीष चंद्रवंशी , महिला समाज से नीलु देवी,हेमंती देवी, निभा देवी, कविता देवी समेत बडी संख्या में लोग जुटे। बाद में सामुहिक भोजन का लुत्फ़ उठाया गया।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com