अंतर्कथा प्रतिनिधि
तिसरा। शनिवार को एमओसीपी अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल में छात्रों के बीच विज्ञान की रुचि को देखते हुए स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन धनबाद के लोकप्रिय विधायक राज सिन्हा और सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्म पत्नी तारा देवी ने फीता काट कर किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से लेकर दसवी तक का छात्र ने भाग लिया। वही इस प्रदर्शनी ने बदलते वातावरण का परिवेश को दिखाने का कोशिश की गई थी। आज की आधुनिक दौर को देखते हुए सेटेलाइट से संचालित होने वाले टीवी और मोबाइल फोन , जल चक्र, हाइड्रो इलेक्ट्रिक, जैसे कार्यशाला को छात्रो द्वारा बनाए गए मॉडल द्वारा प्रस्तुत किया गया था। इस मौके पर भाजपा के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि छात्र हमारे देश के भविष्य हैं अभी इस उम्र में साइंस एग्जीबिशन में रुचि रखने वाले छात्र बड़े होकर साइंटिस्ट व इंजीनियर बनकर न सिर्फ देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूल के साथ-साथ अपना नाम भी रोशन करेंगे। वही सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने भी स्कूल के छात्रों को शुभकामना देते हुए छात्रों को प्रोत्साहन करने में मदद करने की बात कही साथ ही उज्जवल भविष्य का कामना की है , कहा की आज के बच्चे ही देश के भविष्य हैं। वही इस मौके पर प्रधानाचार्य संजय मजूमदार उपप्रधानाचार्य चंदन रवानी , सुनील, विजय ,मनोज,अविनाश ,गोपी सत्यप्रकाश, आलोक , नेहा पूजा आनंदिता ,निशा , सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर संतलाल प्रमाणिक बलियापुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष मंटू रवानी ,आशीष मुखर्जी, मिंटू साव अल्पना मुखर्जी, मुक्तेश्वर महतो, गौरांग मंडल ,पंकज सिंह, हरे कृष्णा रवानी सपन बनर्जी , खगन पांडे, गुप्तेश्वर साव, बिरांची सिंह अशोक महतो आदि उपस्थित थें।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com