रिपोर्ट :गौतम प्रसाद :कुमारधुबी
कुुमारधुुबी- रामकनाली स्थित क्लब के निकट साथिया चेरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा आज रामकनाली गांव में सिलाई कोर्स एवं ब्यूटीशियन कोर्स के लिए डेमो दिया गया।इस कार्यक्रम से गांव के करीब 20 महिलाओं एवं लड़कीयों को न्यूनतम शुल्क में अपने गांव में ही स्कील ट्रेनिंग दी जाएगी एवं उत्तीर्ण छात्राओं को स्वरोजगार योजना के तहत संस्था के द्वारा संचालित रोजगार भी दी जाएगी संस्था के प्रशिका अनिता कुमारी ने कहा कि पहले महिलाओं को डेमो क्लास दी जाती हैं, फिर इच्छुक महिलाओं एवं लड़कीयों को तीन महीने कि स्कील प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर गांव में ही प्रशिक्षण दिया जाता हैं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार से जुड़े वहीं इस मौके पर साथिया ग्रामीण विकास पदाधिकारी बंदना देवी ने कहा कि इस मुहिम से महिलाओं को आत्मनिर्भर के साथ साथ आत्मसम्मान से जीने का एक दिशा मिल रहा किसी परिवार में इस समय एक रोजगार से परिवार चलाना बहुत ही कठिन हो गया हैं जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही अगर महिलाएं कुछ रोजगार कर लें तो यह एक परिवार को तकात देगी , स्कील ट्रेनिंग हर महिला को जरुरत हैं इससे महिलाओं को आगे बढ़ने में सहयोग करता इस मौके कई महिलाएं एवं लड़कीयों ने डेमो क्लास किया ।


