लखीसराय – किउल- झाझा रेलखंड के बीच शहीद जितेंद्र हॉल्ट के पास गुरुवार 9 जनवरी 2025 की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने तीन सहोदर बहनो की मौत हो गई। दी गई जानकारी के मुताबिक तीनों महिलाए शहीद जितेन्द्र हाॅल्ट पर एक पैसेंजर ट्रेन से उतर कर पास के गोपालपुर गांव स्थित साधु मंडल के श्राद्ध कर्म में शामिल होने आईं थी। इस बीच ट्रेन से उतरते ही तीनों सामने से आ रही मधुपुर- दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। परिजनों ने मृतक की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के पीरगौरा निवासी दयानंद मंडल की पत्नी राधा देवी, गणपति मंडल की पत्नी चंपा देवी और पिपरिया थाना क्षेत्र के दियारा पिपरिया गांव निवासी बालेश्वर मंडल की पत्नी संतर देवी के रूप में किया गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों नें रेलवे ट्रक पर लाल लगाकर मालगाड़ी को रोककर उचित मुआवजे की मांग कर रहें थे। तभी घटनास्थल पर पहुंचे जमुई जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव ,आरपीएफ जवान विनय कुमार एवं स्थानीय थाना एएसआई उमाशंकर राजपाल ने आक्रोशित ग्रामीणों समझा- बुझाकर एक घंट से रुके मालगाड़ी को आगे की ओर चलवाया गया ।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
![](https://antarkatha.com/wp-content/uploads/2024/09/sun-plus-293x300.jpeg)
![](https://antarkatha.com/wp-content/uploads/2025/01/global-school-1024x682.webp)