• Thu. Nov 30th, 2023

यातायात की व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं ट्रैफिक जाम से निजात हेतु टीम गठित

ByAnand Kumar

Sep 28, 2023
Please share this News

धनबाद जिले में यातायात की व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं ट्रैफिक जाम से निजात पाने हेतु उपायुक्त श्री वरुण रंजन के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अनुमंडल पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) शामिल है।

इस टीम द्वारा जिला अंतर्गत वैसे क्षेत्र जहां यातायात की समस्या है, उस स्थान को चिन्हित किया जाएगा एवं चिन्हित स्थान पर ट्रैफिक जाम के संदर्भ में कारणों का अध्ययन किया जाएगा। साथ ही साथ इसके निदान हेतु रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। उस रूपरेखा की प्रभावकारी कार्यान्वयन करते हुए यातायात की व्यवस्था को सुधार करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *