मैथन स्थित टोल प्लाजा से 100 मीटर की दूरी पर बीते मंगलवार की शाम 4:00 बजे ठनका गिरने से कंप्यूटर के साथ-साथ वाहनों का वजन करने वाली मशीन व अन्य कई उपकरण जल गए। इससे टोल प्लाजा को एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। टोल प्लाजा के सहायक टोल मैनेजर राहुल सिंह ने बताया की ठनका गिरने से टोल प्लाजा के जले उपकरणों के कारण वाहनों का वजन नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन ₹15000 से ₹20000 का नुकसान हो रहा है।ओवरलोडेड वाहन टोल प्लाजा से बिना फाइन दिए गुजर रहे हैं। उपकरणों में स्वचालित बैरियर, नेटवर्क स्विच, कंप्यूटर, मॉनिटर, आयो कार्ड है।