तिरुलडीह थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई, पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने की बातें कही गई
सरायकेला खरसावां जिला के कुकरू प्रखंड अंतर्गत तिरुलडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी चितरंजन कुमार की अधक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कुकडु प्रखंड के अंचल अधिकारी ,तिरुलडीह थाना प्रभारी, तिरूलडीह थाना अंतर्गत सभी पंचायत के मुखिया एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए.
बैठक में पूजा कमेटीयों को किसी दूसरे संप्रदाय की भावना को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज, भड़काउ पोस्ट आदि नहीं फैलाने के संबंध में जानकारी दी गयी . वहीं पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात भी कही गई. पूजा एवं विसर्जन में शराबियों, हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने एवं तत्काल इसकी सूचना थाना को देने का अपील किया गया. शांति समिति के सदस्यो को शांति पूर्ण तरीके से पूजा सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई.