• Thu. Nov 30th, 2023

इजरायल में हमास की दरिंदगी आई सामने, गर्भवती महिला का चाकू से पेट फाड़ा, फिर नवजात को भी मारा

Please share this News

इजरायल में हमास की दरिंदगी की कई तसबीरें सामने आ रही है,बंधकों की बेरहमी से हत्या,गर्भवती महिलाओं का चाकू से पेट फाड़कर, फिर नवजात को भी मार देना,इस तरह की घटनाएं ना सिर्फ मानवता को कलंकित कर रहा है, बल्कि इंसानियत का रूह कंपा दे रहा है, पढिये एक रिपोर्ट..!

इजरायल में हमास की दरिंदगी आई सामने, गर्भवती महिला का चाकू से पेट फाड़ा, फिर नवजात को भी मारा एजेंसी, यरुशलम। इजरायल पर हमास ने सात अक्टूबर को हमला किया था। उसके बाद से इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। इजरायल हमास के हमले का बदला गाजा पट्टी पर बमबारी कर ले रहा है। इधर, हमास ने दावा किया है कि इजरायल के हवाई हमले में 13 बंधकों की मौत हो गई है। गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी से हमास को बहुत नुकसान हो रहा है। अब हमास ने धमकी दी है कि इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमला नहीं रोका तो वह बंधकों को मार देगा।

इजरायल में शवों को बरामद करने वाली संस्था जका के सहायक कर्मी योसी लैंडों ने हमास के क्रूर व्यवहार के बारे में बताया। लैंडों ने पूरा वाक्या न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया। उन्होंने कहा कि हमें सेडरोट में एक इजरायल की महिला मृत दिखाई दी। उस महिला का पेट चाकू से फाड़ा गया था। महिला के फटे पेट के अदंर नवजात साफ दिखाई दे रहा था। नवजात महिला की गर्भनाल से जुड़ा था। आतंकियों ने उसको भी चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया।

मारने से पहले बांधे गये थे हाथ

योसी लैंडों ने बताया कि हमे कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके साथ दुष्कर्म किया है। योसी लाशों को पिछेले कई दशक से इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैंने 20 बच्चों और कई नागरिकों के हाथ पहले बांधे गए थे। उसके बाद उनको गोली मारी गई या जलाया गया था।

फलस्तीनियों ने कहा- नहीं छोड़ेंगे गाजा

इजरायल ने फलस्तीनियों से गाजा छोड़ने को कहा था। फलस्तीनियों ने कहा कि हम गाजा को नहीं छोड़ेंगे। हम गाजा में रहेंगे। इजरायल गाजा के उत्तर में जमीनी हमले की योजना बनाई है। इस दौरान इजरायल ने फलस्तीनियों को जमीन खाली करने को कहा, तो उन्होंने जमीन खाली करने से मना कर दिया। न्यूज एजेंसी अल जजीर ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *