चिरकुंडा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता के नेतृत्व में चेंबर के सदस्यों ने नव पदास्थापित थाना प्रभारी श्री राम जी राय को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
इस बीच थाना प्रभारी ने उधमियों एवं व्यवसायी से वार्तालाप के दौरान कहा कि मेरी प्राथमिकता होगी कि क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे, व्यवसाइयों को हर तरह से सुरक्षा मिले तथा क्षेत्र में सभी समुदाय आपस में भाईचारा के साथ रहे.
थाना प्रभारी ने व्यवसाइयों को आश्वासत किया कि कि क्षेत्र के सभी व्यवसायी एवं ऊधमी भय मुक्त होकर अपने अपने व्यवसाय को करें , किसी भी तरह का कोई भी परेशानी हो तुरंत मुझे फोन करें अविलंब करवाईं की जाएगी.
उन्होंने कहा कि उनके आने के पुर्व कुछ चोरी की घटनाएं हुई थी उसका भी यथासंभव उद्भेदन करने की कोशिश की जाएगी.
इधर चैबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी ने इस आश्वासन के लिए थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया और कहा कि व्यवसायी भी प्रशासन के साथ सहयोग और सदभावना बनाये रखेंगे. और हमेशा सहयोग, समन्वय और सदभावना का माहौल कायम करने में प्रशासन बके साथ खडे रहेंगे.
इस अवसर पर थाना प्रभारी को सम्मानित करने वाले सदस्यों में सचिव महेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रिपेन चौधरी, कार्यकारणी सदस्य दिनेश अग्रवाल शामिल हुए।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com