झारखंड की राजधानी रांची में बृहस्पतिवार को तीन लोगों की हत्या कर दी गई. घटना रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में हुई है. बताया जा रहा है कि सुअर चराने को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान तीन लोगों को मार डाला गया. पीड़ित और हमलावर दोनों एक ही परिवार के हैं. वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.


