अंतर्कथा प्रतिनिधि
झरिया। शुक्रवार को बलियापुर प्रखंड के अलकडीहा पंचायत अंतर्गत एमओसिपि सेक्टर ए दुर्गा मंदिर के प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा वाचक श्री सुरेंद्र हरिदास जी महाराज के देख रेख में प्रतिदिन दोपहर के पश्चात प्रवचन सात से नव बजे तक होती रहीं।श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर लोयाबाद के तत्वाधान में महाराज जी अपनी मुखारबिंद से प्रतिदिन सुनाई गई।
कलियुग में जीवों के उद्धार के लिए श्रीमद्भागवत ही एकमात्र उपाय है।
श्री मद्भागवत कथा का श्रवण आस पास के लोग ध्यान पुर्वक सुनी।
मण्डप में हर दिन देवी देवताओ की झांकी निकाल कर मनमोहक दृष्य दिखाई गई जिससे श्रीमद्भागवत कथा स्वण करने में भग्तों को आनन्द और भाव विभोर हों भजन कीर्तन में डुबकी लगा कर अतने आप को उपस्थित लोग धन्य समझा।12 जनवरी को भागवत कथा वाचक श्री सुरेंद्र हरिदास जी महाराज की विदाई फूलो की होली व फूल वर्षा कर की गई। शांतिपूर्ण कथा श्रवण करने के लिए सभी श्रोतागण को पत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए अपनी शुभकामनाए दी। मण्डप में
सभी श्रोतागण से हाथ उपर उठवाकर कहने को कहां-
धर्म की जय हों,अधर्म का नाश हों,प्राणियों में सद्भावना हों,विश्व का कल्याण हों आदि उपस्थित लोगों के मुखारबिंद की आवाज से गुजता रहा।सुदामा और कृष्ण की बहुत सुंदर ढंग से झाकी निकाली गई। जो काफी मनमोहक रहा।इस कथा को सफल बनाने सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी व बीजेपी नेत्री तारा देवी विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो बलियापुर पश्चिम मन्डल अध्यक्ष मंटू रवानी कुलदीप साव हरे कृष्णा रवानी रितेश निषाद चंदन रवानी संजय मजूमदार शत्रुघ्न महतो अशोक कुमार महतो मनीष शर्मा कौशिक सिंह आदि तन मन धन से समर्पित रह कर आम जनता के आर्थिक सहयोग से संपन्न हुआ।कल हवन व पूर्णाहुति व महाराज की विदाई दी जाएगी।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com