दारू ( हजारीबाग) : देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल साहसिक मुहिमों के माध्यम से देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहा है। इसी श्रृंखला में एक विशेष अनूठे अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल व राष्ट्रीय गंगा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ गंगा और महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए गंगोत्री से गंगासागर तक सीमा सुरक्षा बल की बहादुर महिला प्रहरियों द्वारा राफ्टिंग किया जा रहा है जिसकी शुरूआत 02 नवंबर 2024 को देवप्रयाग, उत्तराखंड से की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री सी0 आर0 पाटिल, जल शक्ति मंत्री, भारत सरकार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस मिशन के तहत 2500 किमी0 की दूरी 53 दिनों में जांबाज महिला प्रहरियों की टीम द्वारा तय की जानी है जोकि 24 दिसंबर 2024 को गंगासागर पहुंचकर सम्पन्न होगी। इस या़त्रा का उद्देश्य महिला सशक्तीकरण और स्वच्छ गंगा मिशन को बढ़ावा देना है। यात्रा की थीम “सशक्त महिला-समृद्ध राष्ट्र, स्वच्छ गंगा-जीवन वरदान” है।
इस राफ्टिंग यात्रा के मार्ग को 06 जोनों में बांटा गया है। ZONE – V जोकि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, से होकर वाराणसी, गाजीपुर, बलिया व बिहार के छपरा, पटना से होते हुए यात्रा अगले गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेगी। उपरोक्त शहरोें से गुजरने वाली नदी के मार्ग की यात्रा के सफल आयोजन एवं उचित प्रबंधन हेतु ZONE – V के सुचारू रूप से संचालन की जिम्मेदारी प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय हजारीबाग को दी गई है। पांचवें चरण का रूट इस प्रकार है- मिर्जापुर-बनारस-गाजीपुर-बलिया-छपरा और पटना। मिर्जापुर से पटना तक यह महिला राफ्टिंग दल 374 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। कमलजीत सिंह बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के मार्गदर्शन में श्री विकास सुन्द्रियाल, द्वितिय कमान अधिकारी को पूरे कार्यक्रम की देख-रेख के लिए समग्र प्रभार के तौर पर तथा श्री प्रभात कुमार, उप समादेष्टा, को ZONE – V का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनके सहयोग के लिए प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की 40 सदस्यों की टीम को नियुक्त किया गया है।
यह विशेष अभियान दल 27 नवंबर 2024 को ZONE – IV के अंतिम पड़ाव मिर्जापुर पूरा करने के बाद 28 नवंबर 2024 को ZONE – V में प्रवेश कर मिर्जापुर से 69 कि0 मी0 दूरी तय कर वाराणसी के नमो घाट पहुँची, जहां श्री राजा बाबू सिंह, भा0पु0से0, महानिरीक्षक (प्रशिक्षण), पूनम मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री पियुष मरोडिया, ए0डी0जी0 वाराणसी जोन, श्री हिमांशु नागपाल, सी0डी0ओ0 वाराणसी, श्री रवि कुमार, चीफ कंजरवेटिव वाराणसी, एवं अन्य सी0ए0पी0एफ0 के अधिकारिगणों ने बनारस के नमो घाट पर शाम 1715 बजे महिला राफ्टिंग टीम का भव्य स्वागत/फ्लैग ईन किया इस दौरान एन0सी0सी0 कैडेट एवं मुकलारनयम स्कूल, बनारस के बच्चे भी उपस्थित रहे। इस मौके पर भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नमो घाट पर किया गया जिसमें लगभग 500 लोग सम्म्लित हुए। विश्ष्टि गणमान्य व्यक्तियों ने सीमा सुरक्षा बल की महिला राफ्टिंग टीम द्वारा किए जाने वाले प्रयास की भरपूर सराहना की एवं उनका मनोबल बढाया। श्री राजा बाबू सिंह, भा0पु0से0, महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) ने अपने संबोधन में स्वच्छ गंगा और महिला सशक्तिकरण के बारे में दर्शकों को जागरुक किया। अंत में महिला राफ्टिंग टीम दीपदान कार्यक्रम के बाद अपने गंतव्य को रवाना हुई।
29 नवंबर 2024 को महिला राफ्टिंग टीम के द्वारा स्कूलों में जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। महिला राफ्टिंग टीम ने काशी विश्वनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की एवं दशश्वमेध घाट पर शाम को गंगा आरती में शामिल हुई। 30 नवंबर 2024 को कमलजीत सिंह बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की उपस्थिति में सुबह 0930 बजे महिला राफ्टिंग टीम को नमो घाट से गाजीपुर के लिए फ्लैग ऑफ किया जाएगा।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com