*अंतर्कथा प्रतिनिधि*
पटना।होमियोपैथिक पुरानी चिकित्सा पद्यति है। इन दिनों मरीजों का रूझान होमियोपैथिक चिकित्स पद्यति और दवा के प्रति बढ़ी है। सरकार भी इसके बढ़ावा को लेकर गंभीर है। उक्त बाते पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक सुधाकर सिंह ने जीडी मेमोरियल होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर कही। श्री सिंह ने कहा होमियोपैथिक दवा से मरीज को भले ही धीरे-धीरे बीमारी ठीक होती है लेकिन जड़ से बीमारी खत्म करने की इसमें क्षमता होती है। वही वैज्ञानिक सत्र को सत्र को संबोधित करते हुए श्री उत्पल कुमार यादव ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को देश की नंबर वन चिकित्सा पद्धति के श्रेणी में हमे लाना है। यही मेरा हमेशा प्रयास रहेगा। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह ने विस्तृत से होमियोपैथी पर प्रकाश डाला। ,लखनऊ से पहुंचे नेशनल स्पीकर डॉ गौरीशंकर ने छात्रों एवं चिकित्सकों को औरगेनन आॅफ मेडिसिन पर प्रकाश डाला। कुलवंत सिंह ने मटेरीया मेडीका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूरे प्रदेशभर से चिकित्सक- छात्र शामिल हुए । समारोह के उद्घाटनकर्ता पूर्व मंत्री रावण रणधीर सिंह, सुधाकर सिंह, विधान पार्षद समीर कुमार सिंह एवं डॉ रामजी सिंह ने उत्पल कुमार यादव को संयुक्तरूप से गोल्ड प्लेटेड मुकुट एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। कॉलेज विद्यार्थियों को भी मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ वीरेन्द्रनाथ मौर्या, डॉ रजत द्विवेदी ,डॉ परवीन कुमार प्रभात ,डॉ एच के रंजन ,डॉ संजय सिंह ,डॉ नित्यानंद ,डॉ बी एम प्रसाद ,डॉ श्वेत रंजन ,डॉ ओमप्रकाश पाण्डे ,डॉ राजु कुमार, डॉ राकेश कुमार को होम्योरत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ युके वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ बीएम ओझा ने किया।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com