अंतर्कथा प्रतिनिधि
पुटकी। यूको बैंक के 82 वाँ स्थापना दिवस के पर शनिवार को मुनीडीह शाखा ने बैंक परिसर में ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया। बच्चों एवं ग्राहकों के मौजूदगी में वरीय शाखा प्रबंधक ज्योति कुमारी ने केक काटा। उन्होंने ने कहा यूको बैंक स्थापना काल से ही अपने ग्राहकों एवं राष्ट्र के विकास में अपनी दावित्वों का निर्वाहन करते हुए अग्रणी भूमिका में रहा है। मौके पर सुनील कुमार, श्वेता झा,अनिता कुमारी, कुलदीप राजभर, राजू राम, त्रिलोकी राम, मिथिलेश कुमार दास व अन्य मौजूद थें।