झा. डेस्क
रांची: झारखंड से प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें जनवरी और फरवरी में चलेंगी। झारखंड के कई स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा।
राउरकेला, हटिया, रांची और मुरी जैसे स्टेशनों से श्रद्धालु महाकुंभ के लिए प्रस्थान कर सकेंगे। ये ट्रेनें तिरुपति और नरसापुर से चलकर बनारस पहुंचेंगी। वहां से श्रद्धालु प्रयागराज जा सकेंगे।
*महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन*
दक्षिण-पूर्व रेलवे महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। ये ट्रेनें श्रद्धालुओं को प्रयागराज कुंभ मेले में जाने में मदद करेंगी। तिरुपति से बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 18 जनवरी, 8, 15 और 22 फरवरी को तिरुपति से रात 8.55 बजे चलेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन दोपहर 3.45 बजे बनारस पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन 20 जनवरी, 10, 17 और 24 फरवरी को शाम 5.30 बजे बनारस से चलेगी। और तीसरे दिन सुबह 5.30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची और मुरी में रुकेगी।
*नरसापुर से बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन*
नरसापुर से बनारस के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 25 जनवरी और 1 फरवरी को सुबह 6 बजे नरसापुर से चलेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन दोपहर 3.45 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 27 जनवरी और 3 फरवरी को शाम 5.30 बजे बनारस से चलेगी। और तीसरे दिन सुबह 5 बजे नरसापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन भी झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची और मुरी में रुकेगी। इन ट्रेनों से झारखंड के लोगों को महाकुंभ जाने में काफी सुविधा होगी।
*समय से करा लें टिकट*
ये ट्रेनें विशेष रूप से महाकुंभ के लिए चलाई जा रही हैं। इसलिए इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ रहने की संभावना है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी टिकटें पहले से बुक कर लें। इससे उन्हें यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी। माना जा रहा है कि रेलवे की इस सुविधा से झारखंड के श्रद्धालुओं को महाकुंभ में जाने का अवसर मिलेगा।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com