
गुरुवार को आदित्यपुर जियाडा भवन में सरायकेला एसपी का कैम्प कार्यालय का शुरुवात की गयी हैं. फरियादियों की सुनी गई समस्याएं. दूर दराज के रहने वाले महिलाओं और बुजुर्गों को मिलेगी सहूलियत.एस पी डॉ विमल कुमार ने बताया कि अगले हफ्ते से नियमित रूप से यहां अपराह्न 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक लोगों से मिलेंगे. जरूरत के अनुसार समय बढ़ भी सकता है. उन्होंने कहा किसी कारणवश यदि गुरुवार को वे उपस्थित नहीं हो सकेंगे तो शनिवार को उपलब्ध रहेंगे. हालांकि गुरुवार को फरियादी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
एसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय से दूरी होने के कारण लोग अपनी समस्याओं को उन तक लेकर नहीं पहुंच पाते हैं इस वजह से इस कैम्प कार्यालय को फिर से एक्टिवेट किया गया है. वहीं दुर्गा पूजा को लेकर एसपी ने जिला पुलिस की तैयारियों के सम्बंध में बताया कि जिला पुलिस पूजा के दौरान हर अपराधियों पर पैनी नजर रखेगी. जेल से छूटे अपराधियों की पूरी सूची सम्बंधित थानों को दे दी गयी है. जरूरत पड़ने पर उन्हें जिलाबदर भी किया जाएगा. संदिग्ध लोगों के खिलाफ 107 लगाने का निर्देश दिया गया है. पूजा पंडालों के आसपास जाम की स्थिति न बने ट्रैफिक पुलिस की इसको लेकर विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. जिला स्तर पर कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया गया है. पूजा कमेटियों को अपने वोलेंटियर के जरिए विधि- व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. संबंधित थानों के साथ समन्वय बनाकर उत्सव को सफल बनाने को कहा गया है. पूजा के दौरान अतिरिक्त पुलिस के साथ क्यूआरटी को भी तैनात किया जाएगा. सभी पूजा कमेटियों को पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है. रफ ड्राइविंग के खिलाफ आज से ही ट्रैफिक पुलिस को जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है.
एसपी डॉ विमल कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि जिले में कहीं भी ब्राउन शुगर के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्राउन शुगर नस्ल को बर्बाद कर रहा है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि कहीं से भी इसकी शिकायत मिलती है वहां के थानेदार नपे जाएंगे. इसके अलावा अवैध शराब के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में इसको लेकर विशेष टास्क फोर्स गठित की गई है जो अपना काम कर रही है.
There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com


