कुचाई : सरायकेला खरसावां जिले के कुचाई थाना अंतर्गत गिलुआ में भारी मात्रा में उग रहे अफीम की खेती को पुलिस बल एवं सीआरपीएफ द्वारा विनष्ट किया गया. मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुचाई थाना क्षेत्र के गिलुआ में लगभग 8 एकड़ भूमि में अवैध रूप से अफीम की फसल लगाई गई है. सरायकेला खरसावां जिले के एसपी ने एक टीम गठित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ के साथ मिलकर अफीम की खेती को विनष्ट करने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया. जिसमें लगभग 8 एकड़ से भी अधिक भूमि पर अफीम की फसल को विनस्ट कर दिया गया. वहीं जिले के एसपी ने अफीम की खेती करने वाले को सख्त हिदायत दी है, जो भी व्यक्ति इस अवैध धंधा में सम्मिलित पाया जाएगा उनके साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.