• Thu. Dec 7th, 2023

मध्य विद्यालय रंगोगोड़ा मे बच्चे के प्लास्टिक से आँख की पपनी जलने पर उपायुक्त नें लिया संज्ञान, प्रधानाध्यापक पर करवाई के दिए निदेश, बच्चे के परिवार को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत मिला ₹20000 का सहयोग राशि

BySubhasish Kumar

Aug 28, 2023
Please share this News

सरायकेला खरसावां जिला में सोमवार के दिन मध्य विद्यालय रंगोगोड़ा खरसावां के 10 वर्षीय गुरदिप्प महतो,पिता सुनील महतो के प्लास्टिक जलाने के क्रम मे आँख पर आग की लगने की सूचना उपायुक्त मिली, जिसपर उपायुक्त नें तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्चे का बेहतर इलाज हेतू सिविल सर्जन को निदेशित किया वही जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य पर जांचोपरान्त करवाई करने के सम्बन्ध मे निदेशित किया. बच्चा के सदर अस्पताल मे आने के क्रम मे उपायुक्त नें सम्बन्धित चिकित्सको से वार्ता की इस दौरान चिकित्सको द्वारा बताया गया की बच्चे के आँख की सिर्फ पपनी जली है, दोनों आँख की रौशनी ठीक है. बच्चे की स्थिति समान्य है, बच्चे के बेहतर इलाज के लिए पूर्णिमा अस्पताल मे रेफर किया जा रहा है.

इस दौरान उपायुक्त के निदेशानुसार परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुरईबुरु के द्वारा सदर अस्पताल पहुंच बच्चे के परिजन को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत तत्काल ₹20000 राशि का लाभ दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *