सरायकेला जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर चल रहा है बड़ा अभियान, उपायुक्त व एसपी के निर्देश के बाद जिले के सभी थाना प्रभारी हुए सख्त, आदित्यपुर के सर्विस रोड से हटाया जा रहा है दुकान
आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त व एसपी का संयुक्त रूप से एक मीटिंग किया गया था. जिसमें सड़क दुर्घटनाएं में कमी लाया जा सके. जिसका असर शनिवार के दिन आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दिखने लगा है. जिला पुलिस लगातार एक्शन में है.
बता दे कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त व एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारी को सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. इसको लेकर सभी थानों की पुलिस रेस हो गई है. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने अभियान चलाते हुए सड़क के सर्विस रोड का अतिक्रमण कर लगाए गए दुकानों को हटाया और भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की नसीहत दी. बता दें कि जिले की सड़कों पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं एवं उससे हो रहे मौतों पर उपायुक्त ने कड़ी आपत्ति जताते हुए यह निर्णय लिया है. आदित्यपुर से लेकर कांड्रा तक मुख्य सड़क के दोनों किनारे बने सर्विस रोड का बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है. जिससे राहगीर मजबूर होकर मुख्य सड़क पर चलने को विवश है. जहां तेज रफ्तार दौड़ते बड़े वाहनों के शिकार हो रहे हैं. उपयुक्त का यह निर्देश कितना प्रभावी होता है आने वाले समय में देखने को मिलेगा. फिलहाल आदित्यपुर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद फुटपाथी एवं स्थाई दुकानदारों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रोड किनारे अतिक्रमित जगह से दुकान को हटाना ही उनका मकसद नहीं है. जितने भी दुकान एक्स्ट्रा बनाए हुए हैं वह व्यवस्थित हो जाए. उन्होंने बताया कि सर्विस रोड जाम हो जाने के कारण पैदल चलने वाले राहगीर एवं साइकिल सवार व्यक्ति सर्विस रोड छोड़कर मुख्य सड़क से गुजरते हैं जिसके कारण बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होती है. उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में किसी समाज सेवी एवं बड़े नेता का अगर इंवॉल्वमेंट आता है तो इसकी सूचना वरीयअधिकारी को दी जाएगी. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.