अंकित केशरी (avn)
झरिया। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा आयोजित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में बनियाहीर हनुमान मंदिर के समीप एक निजी कोचिंग संस्थान के छात्र- छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हर साल की तरह बेहतर रिजल्ट देने की परंपरा को जारी रखते हुए कोचिंग संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट कला, वाणिज्य और विज्ञान तथा मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसी संस्थान के इंटर आर्ट्स की छात्रा रिया कुमारी 7 वां और सिमरन कुमारी 8 वे स्थान पर रही। मैट्रिक मे निखिल, सिंह राजीव पासवान, नीति कुमारी, संध्या कुमारी और अपराजिता कुमारी टॉपर रही। विज्ञान में आकांक्षा कुमारी , गुड़िया कुमारी , संध्या कुमारी, संध्या कुमारी, प्रिंस विश्वकर्मा, अफरीदी खान, सुमित साव, जेवा अख्तर, सुमित साव, जेवा अख्तर, सुमित सिंह
टॉपर रहे। इसी खुशी में संस्थान द्वारा लोगो के बीच मिठाई बांटे और आतिशबाजी की। वही इस दौरान मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह बच्चो के आग्रह पर कोचिंग संस्थान पहुंची एवं सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उन्हे बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमती सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो को जब भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगी। पढ़ाई लिखाई से संबंधी किसी तरह का समस्या हो तो मुझसे जरूर संपर्क करें।संस्थान के निदेशक गुड्डू सर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कोचिंग संस्थान में शुरू से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए कृतसंकल्प रहा है. यह परिणाम इस संस्थान के शिक्षकों के समर्पित प्रयास एवं उचित मार्गदर्शन एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत प्रतिफल है. हम उम्मीद करते है सभी बच्चें अपने बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन को आगे भी जारी रखेगें। संस्थान सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com