• Wed. Nov 29th, 2023

महुआ मोइत्रा का संसद में ‘अडानी को लेकर प्रश्न पूछना पड़ा महंगा,उन पर अडानी के प्रतिद्वन्दी से उपहार लेकर प्रश्न पूछने का बीजेपी सांसद ने लगाया आरोप

ByAdmin Office

Oct 20, 2023
Please share this News

 

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी एमपी महुआ मोइत्रा पर एक बिजनेसमैन के हित के लिए रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया है।

इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इस मामले को ससद की एथिक्स समिति को सुनवाई के लिए भेज दिया है।

दुबे ने आरोप लगाया है कि उन्हें महुआ के खिलाफ इस मामले में काफी ‘प्रभावी’ सबूत दिए गए हैं, जिससे पता है कि महुआ को सवाल पूछने के लिए रिश्वत और उपहार मिले हैं। गौरतलब है कि दुबई में रहने वाले जिस बिजनेसमैन के हित के लिए महुआ पर काम करने का आरोप लगा है, वहा उद्योगपति गौतम अडाणी का प्रतिद्वंद्वी है और आरोप है कि इसके माध्यम से महुआ ने अडाणी और मोदी सरकार दोनों को सदन में टारगेट किया।

आरोप तो यहां तक कगग गया है कि उस बिजनेसमैन को महुआ ने अपने संसद से जुड़े लॉगइन और पासवर्ड भी उपलब्ध करवाए। रिपोर्ट के मुताबिक उस बिजनेसमैन ने हलफनामा देकर इन आरोपों की पुष्टि भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *