बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी एमपी महुआ मोइत्रा पर एक बिजनेसमैन के हित के लिए रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया है।
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इस मामले को ससद की एथिक्स समिति को सुनवाई के लिए भेज दिया है।
दुबे ने आरोप लगाया है कि उन्हें महुआ के खिलाफ इस मामले में काफी ‘प्रभावी’ सबूत दिए गए हैं, जिससे पता है कि महुआ को सवाल पूछने के लिए रिश्वत और उपहार मिले हैं। गौरतलब है कि दुबई में रहने वाले जिस बिजनेसमैन के हित के लिए महुआ पर काम करने का आरोप लगा है, वहा उद्योगपति गौतम अडाणी का प्रतिद्वंद्वी है और आरोप है कि इसके माध्यम से महुआ ने अडाणी और मोदी सरकार दोनों को सदन में टारगेट किया।
आरोप तो यहां तक कगग गया है कि उस बिजनेसमैन को महुआ ने अपने संसद से जुड़े लॉगइन और पासवर्ड भी उपलब्ध करवाए। रिपोर्ट के मुताबिक उस बिजनेसमैन ने हलफनामा देकर इन आरोपों की पुष्टि भी की है।


