कल शाम को 7.30 बजे हमारा राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के तरफ से राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्व में एवं झारखंड टीम के द्वारा जमशेदपुर में ब्लड डोनेशन कैंप सफल होने के खुशी में एक “पदाधिकरी मिलन समारोह आयोजन किए गए साथ में रात्रि भोज पार्टी” संपन्न हुई।
राष्ट्रीय महासचिव प्रांतिक दास ने कहा हमे खुशी है हमारा संगठन पूरे भारत मे कोविड 19 के समय से समाज एवं देश सेवा के लिए बहुत ही नेक कार्य करते आ रहे हैं, इस बार हमलोग 100 यूनिट ब्लड संग्रह किए हमारे टीम के कौशिश पर।
सभी को तह दिल से शुक्रिया एवं आभार।
इसीलिए हमलोग सगठन के तरफ से मिलन समारोह रखे थे।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रांतिक कुमार दास के साथ राजेंद्र नाथ चैटर्जी, भागीरथ, देवाशीष चंद्र, जीतू प्रकाश नायक, तारक नायक, सुब्रत बिस्वास, तापस बिस्वास,अरुण कुमार, भारती कुमारी, सुमित्रा गोप, कौशल यादव,अनिमेष राय, जय कुमार, राजेश साहू, तमाल बिस्वास, राजेश दत्ता, कल्याण दत्ता, बिशू आदि ने मिलकर इस मिलन समारोह को सफल बनाने में मदद किए।


