रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी, बीडीओ पाड़ा सीमुल ग्राम की रहने वाली 24 वर्ष छात्रा रिफत नजीर को हिन्दी में एमए और 7 . 75 सीजीपीए मिलने पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीभी आंनद बांस ने गोल्ड मेडल से पुरस्कृत कर सम्मानित किया और कुल्टी का मान बढ़ाया। जिसको लेकर कुल्टी और बराकर से छात्र को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं।
इस संबंध में शुक्रवार को कुल्टी के वार्ड नंबर 71 की रहने वाली छात्र रिफत नजीर के चाचा अफसर खान ने बताया कि कुल्टी बीडीओ पाड़ा के रहने वाले नजीर खान के दो बेटे और दो बेटियों के बीच बड़ी बेटी रिफत नजीर कुल्टी बालिका विद्यालय से माध्यमिक परीक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए आसनसोल स्थित काजी नजरुल विश्व विधालय में दाखिला करवाया। जहां हिंदी में बेहतर अंक से एमए पास करने पर दो दिन पहले राज्य के राज्यपाल सीभी आंनद बांस ने गोल्ड मेडल से पुरस्कृत कर सम्मानित किया। जो कुल्टी जैसे छोटे शहर के लिए गर्व की बात हैं।
इस संबंध में छात्रा रिफत नजीर ने बताया हैं कि मौजूदा समय में वह आगे की पढ़ाई के लिए बीएड कर रही हैं और नेट तथा सीट की तैयारी भी कर रही हैं। उन्होंने कहां कि हिन्दी राजभाषा पखवारे में भाग लेने पर हिन्दी में बेहतर व्याख्यान देने पर यूको बैंक के रीजनल मैनेजर ने भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया था। कइ संस्थान ने हिन्दी को लेकर सम्मानित किया हैं। हिंदी में बेहतर भविष्य को लेकर तैयारी चल रही हैं।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com