पंकज ठाकुर
बड़कागांव । बड़कागांव प्रखंड संसाधन केंद्र अंतर्गत अंबाजीत संकुल के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मरदुसोती में कार्यरत सहायक अध्यापक ( पारा शिक्षक ) रामजीत राम उम्र 48 वर्ष की आकस्मिक मृत्यु बीते 15 नवंबर की शुबह इलाज के दरमियान रांची रिम्स में हो गई थी।उनकी मौत पर पारा शिक्षक संघ ने काफी गहरा शौक व्यक्त किया था।मामले को गंभीरता से लेते हुए पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शमशेर आलम के नेतृत्व में सीआरसी अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंहा , नरेश यादव एवं कर्पूरी ठाकुर के सहयोग से मृतक के परिवार को बीते शनिवार को फिलहाल ₹20000 ( बीस हजार रुपए ) नगद सहयोग राशी सीआरसी अम्बाजीत , सीआरसी बादम एंव सीआरसी तलसवार के शिक्षकों के सहयोग से प्रदान किया।और आगे हर संभव संघ की ओर से सहयोग करने का सांत्वना दिया।दसकर्मा कार्यक्रम में शामिल होकर शिक्षकों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया और मृत के आत्मा की शांति के लिए कामना की।मृत रामजीत रजवार 2003 से सहायक अध्यापक ( पारा शिक्षक ) पद पर उक्त विद्यालय में कार्यरत थे।वे मृदुभाषी और समाजसेवी शिक्षक थे।सहायक अध्यापक पारा शिक्षक संघ के बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष शमशेर आलम ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाए और सहायता राशि प्रदान की जाए।आगे उन्होंने कहा कि यह शिक्षक के साथ-साथ संघ के एक सच्चे सिपाही थे जिन्होंने संघ के तमाम आंदोलन में शामिल हुए।निश्चित तौर पर उनकी कमी की भर पाई नहीं की जा सकती उनकी कमी हम सबको हमेशा हमेशा खलेगी।मृतक के पुत्र सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बीते 14 नवंबर की रात लगभग 8:00 बजे रात्री में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी।स्थिति को बिगड़ता देख इलाज के लिए रांची रिम्स ले गया था।जहां 15 नवम्बर को सुबह लगभग 7:30 बजे डॉक्टर के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर किया गया था।मृतक अपने पीछे पत्नी , एक पुत्र एवं दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ चल बसे।मृतक का अंतिम संस्कार सहित सारा कार्यक्रम पूरे विधि विधान से उनके पैतृक गांव मरदुसोती में ही संपन्न किया जा रहा है ।उनके पुत्र ने 26 नवंबर को 12 वां कार्यक्रम में सभी पारा शिक्षकों से शामिल होने की अपील की है ।मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष शमशेर आलम , अम्बाजीत संकुल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंहा , बादम संकुल अध्यक्ष नरेश यादव , तलसवार कर्पूरी ठाकुर , शिक्षक देव प्रकाश , लालदेव गोप , जलाल सागीर , रूपमणी देवी बसन्ती देवी , आफाक अहमद , मो. मोखतार अंसारी , अजय कुमार दास , राजेंद्र गोस्वामी , धानेश्वर करमाली , गणेश महतो रूपन खालखो , गणेश रविदास सहीत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com