आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिष्ठित कंपनियों में नामी आरएसबी ट्रांसमिशन यूनिट 1 में रविवार की अहले सुबह एक तेंदुआ के घुसने से अफरा- तफरी मच गई हैं.मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए के हमले से एक मजदूर भी घायल हुआ है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीरेस्क्यू टीम, प्रशासन और कंपनी प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि अब तक तेंदुए को काबू में नहीं किया जा सका है. सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए के चहल कदमी करते हुए वीडियो सामने आई हैं
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com