आरआईटी: सरायकेला खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत हरिजन बस्ती के रहने वाली दंपति ने एसपी मनीष टोप्पो से न्याय की गुहार लगाई है. जहां एक तरफ आरआईटी थाना क्षेत्र में अर्थ एनक्लेव का चोरी का उद्वेदन आज तक नहीं हुआ है. वही सहारा सिटी में काम करने वाली नौकरानी पर चोरी के झूठे आरोप भी लगने की बाते सामने आ रही है. घर में काम करने वाली नौकरानी पर 20000 चोरी के संगीन आरोप लगाए गए हैं. जहां थाना प्रभारी विनय कुमार द्वारा मैड पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने की बातें सामने आई है. घर में काम करने वाली नौकरानी ने बताया कि सहारा सिटी में अलग-अलग घरों में कई दिनों से झूठे बर्तन साफ करके अपना जीवन यापन करती थी. जहां उन घरों से कभी भी उनके ऊपर इस तरह के गंभीर आरोप नहीं लगाए गए. मगर अचानक सहारा सिटी के रहने वाले रेलवे कर्मी एवं उनकी पत्नी द्वारा चोरी के गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं. मैड ने चोरी के आरोप को सिरे से ख़ारिज कर दिया है उन्होंने कहा कि मैं आए दिन कुछ घरों में झूठे बर्तन धोने एवं साफ सफाई का कार्य करती थी मगर उन घरों से कभी मुझ पर इस तरह के आरोप नहीं लगाये गए हैं. परंतु अचानक इस तरह से गंभीर आरोप लगने के बाद आर आई टी थाना प्रभारी द्वारा मेरे घर में आकर मेरे साथ बदसूलीकी की गई. वहीं जबरन मुझे गाड़ी में बैठा कर थाने ले जाने की कोशिश भी की गई. मेरी मालकिन से कुछ पैसे बढ़ाने की बात उठी थी जिसमें मैंने कहा था कि आपके पास बहुत ज्यादा काम करना पड़ रहा है जिसके कारण मेरी वेतन बढ़नी चाहिए मगर मेरी बात मालकिन को गलत लगी. जब मैं काम करके घर आई तो थानेदार द्वारा जबरन झूठे आरोप को स्वीकार करने की बातें कही गई. नौकरानी ने बताया कि चोरी स्टोर में हुई है और मैं घर में साफ सफाई का कार्य करती हूं. मेरे पति नगर निगम में सफाई कर्मी का कार्य करते हैं. जिसकी तबीयत बिगड़ी हुई है.
इस संदर्भ में आर आईटी थाना प्रभारी विनय कुमार से बात की गई तो उन्होंने जानकारी दी की रेलवे कर्मी द्वारा चोरी के आरोप लगाए गए थे जिसके लिए मैं पूछताछ के लिए उस जगह गया था. जिसमें सिर्फ जांच की प्रक्रिया की गई थी अगर जांच में दोषी नहीं पाये जाते हैं तो उनके ऊपर कोई भी कानूनी नहीं की जाएगी. फिलहाल चोरी कहां से हुई किस जगह हुई उन सभी बिंदुओं पर जांच हो रही हैं.
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com