जमशेदपुर के जुगसलाई रेलवे फाटक के आस-पास में बने अवैध मकानों को आज रेलवे की ओर से हटा दिया गया. इस बीच 25 मकानों पर बुल्डोजर चलाया गया. मौके पर अधिकारी और आरपीएफ के जवान बड़ी सख्या में मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में ही अभियान चला. शांतिपूर्वक अभियान चलने से रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. इस से पूर्व लैंड डिपार्मेंट के द्वारा जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग के दोनों छोर स्थित रेलवे की जमीन पर बसे लोगों को नोटिस थमाया गया था, ताकि वे जल्द से जल्द स्थान को खाली कर दे, समय सीमा समाप्त होने के बाद रेलवे के लैंड डिपार्टमेंट के द्वारा रेलवे क्रॉसिंग के दोनों छोर पर रेलवे के जमीन पर बुलडोजर चलाया गया इस दौरान रेलवे की जमीन पर बने 25 अवैध झोपड़ी नुमा निर्माण को ध्वस्त किया गया है ।
लैंड डिपार्मेंट के एसएससी संजय गुप्ता ने बताया की जिस तरह रेलवे ट्रैक के किनारे अतिक्रमण किया गया है सुरक्षा का दृष्टिकोण से यह गलत है, इसके बाद डिपार्टमेंट द्वारा बाउंड्री की जाएगी, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो सके ।