• Sat. Nov 2nd, 2024

कांग्रेस नेता आरसी मेहता को बरकट्ठा क्षेत्र में मिल रहा जनसमर्थन कृषि प्रधान प्रखंड में सिंचाई संसाधन की जरूरत

ByAdmin Office

Nov 29, 2023
Please share this News

 

हजारीबाग- प्रमंडलीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत,किया बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के बरकट्ठा बजार डाकडिह गणपाचो बर्मा सलैया इत्यादि पंचायत एवं गांवो का किया दौरा, लोगों का मिल रहा जन समर्थन , बरकट्ठा प्रखंड भ्रमण के दौरान डॉ मेहता ने कहा कृषि पर आश्रित बरकट्ठा प्रखंड में सिंचाई की आवश्यकता है सिंचाई के अभाव में कृषक बेरोजगार नौजवान अन्य राज्यों में प्लायन करने के लिए मजबूर है। क्षेत्रवासियों ने मांग किया कि कृषि पर निर्भर प्रखंड में सिंचाई संसाधन जलमिनर आहार नहर डिपबोरिंग का स्थानीय जनप्रतिनिधि अनुशंसा कर सरकार से कार्यान्वित करावे। सरकार के कार्यक्रम सरकार आपके द्वारा को सराहनीय कदम बताया।लोगों से अपनी समस्या समाधान हेतू पंचायत स्तरीया कार्यक्रम में जाने का सलाह दिए। बालू का आकसन नहीं होने के कारण अवैध बालू उत्खनन के नाम पर प्रखंड में मुद्रा मोचन चल रहा है एलपीसी एवं दाखिल खारिज इत्यादि से जनता असंतुष्ट है अधिकांश लोग थाने के कार्यशैली से असंतुष्ट है जन मानस बेबस है केन्द्र एवं राज्य सरकार संज्ञान में समस्याओं का समाधान करें। भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस पीसीसी डेलीगेट संतोष देव पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल जिला कांग्रेस शिक्षा विभाग अध्यक्ष प्रो ब्रजकिशोर मेहता कोऑपरेटिव प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजू कुमार मेहता पंचायत अध्यक्ष कुलदीप राम महेश चंद्रवंशी वीरेंद्र पांडे लेखराज प्रसाद राजेश सिंह हेमराज प्रसाद डॉ इसराफिल छोटी प्रसाद विजय कुमार पुनपुनी चंद्रवंशी अविनाश चंद्रवंशी राम कुमार सरजू महतो हीरामन यादव दीपक कुमार इत्यादि सम्मिलित रहे

Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *