पटना : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 18 अक्तूबर (बुधवार) को बिहार के चौथा कृषि रोड मैप को लॉन्च कर दिया. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 दिनों के बिहार दौरे पर बुधवार को करीब 11.15 बजे वे वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचीं.
राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव किया. इसके बाद वे एयर पोर्ट से सीधे पटना के बापू सभागार पहुंची. द्रौपदी मुर्मू देश की छठवीं राष्ट्रपति हैं, जो बिहार आई हैं.
इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है. इस समारोह में राज्यभर के 35 सौ किसान पहुंचे हैं. इसमें महिला किसान भी शामिल हैं.
इस साल 162268.78 करोड़ रुपये कृषि रोड मैप पर खर्च होगा. वर्ष 2023 से 2028 तक इसके तहत ली गयी योजनाओं पर कार्य किया जायेगा. बापू सभागार में कृषि, पशु व मत्स्य संसाधन, ऊर्जा, राजस्व व भूमि सुधार, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन, उद्योग, गन्ना, जल संसाधन, लघु जल संसाधन विभाग की ओर से प्रदर्शनी लगायी गई है. इसके साथ ही ग्रामीण कार्य, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता विभाग की ओर से भी प्रदर्शनी लगायी गई है. बिहार के छह उत्पाद जर्दालु आम, शाही लीची, करतनी चावल, मगही पान, मर्चा धान तथा मिथिला मखाना को जीआइ टैग प्राप्त है.
इन उत्पादों का भी कार्यक्रम स्थल पर डिस्प्ले किया गया है. राष्ट्रपति को बिहार के प्रमुख उत्पादों को भेंट भी किया गया है.
बापू सभाकर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि रोड मैप को किया लॉन्च
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बापू सभाकर पहुंची है. यहां उन्होंने चौथे कृषि रोड मैप को लॉन्च किया है. इससे किसानों की कमाई में इजाफा होगा. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मौजूद है.
प्राकृतिक कृषि में लागत होती है कम, उत्पादन में होती बढ़ोतरी: राज्यपाल
इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा है कि प्राकृतिक कृषि में लागत कम होती है. इस कारण उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है और आय में बढ़ोतरी हुई है. राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को प्राकृतिक खेती को समझने की जरुरत है.
चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत होना खुशी की बात, नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत होना खुशी की बात है. उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है. सीएम ने जानकारी दी है कि चावल, गेंहू, मक्का, मछली आदि के उत्पादन में इजाफा हुआ है. अब पशुओं के लिए हम सभी व्यवस्था करवा रहे हैं. हम सभी हर तरह से एक- एक काम कर रहे हैं.
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com