रिपोर्ट,अरुण कुमार सैनी
लोयाबाद-लोयाबाद हटिया बाजार स्थित अंबेडकर एकेडमी विद्यालय मे रंगोली व दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस आयोजन मे छात्र-छात्राएँ के द्वारा बनाया गया रंगोली व आधुनिक तरीके से सजाया गया दीप विद्यालय मे काफी सुन्दरता देखने को मिला । वही इस ग्रुप रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पाने वाले मे वर्ग दशम एवं अष्ठम वर्ग के छात्र -छात्राएँ रहा और द्वितीय स्थान पाने वाले में वर्ग नवम् और सप्तम और तृतीय स्थान पाने वाले मे वर्ग छः के छात्र -छात्राएँ रही। वही दीप सज्जा प्रतियोगिता मे वर्ग एक से लेकर पांचवां वर्ग के छात्र-छात्राएँ ने भाग लिए। जिसमे वर्ग एक प्रथम स्थान पर रिमसा तस्रीम, द्वितीयअनीता कुमारी, तृतीय स्थान पर मनीषा कुमारी तथा वर्ग दो मे शिवानंद कुमार प्रथम ,आयात नाज द्वितीय, दीपिका कुमारी तृतीय। वर्ग तीन की सालोनी कुमारी प्रथम, अदीबा नाज द्वितीय, तथा आदित्य राज तृतीय रहा। वर्ग चतुर्थ के श्रेया राजभर प्रथम,अदवीक भंडारी द्वितीय और रूद्रा कुमारी तृतीय स्थान पर रहा। वही पांचवां वर्ग का ज्योति कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया।अरशद रजा द्वितीय और साइका अफरीन तृतीय स्थान पर सफल धोषित किया गया। इस प्रतियोगिता मे सफल सभी छात्र-छात्राएँ को प्रधानाचार्य बिनोद रस्तोगी एवं अन्य सहयोगि शिक्षक -शिक्षिकाओ के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक एवं शिक्षिकाओ के द्धारा सभी छात्र- छात्राएँ को उत्साह एवं मनोबल को बढ़ाया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एसएस प्रसाद ,उप प्रधानाचार्य सुमिता राऊत,कामिनी भंडारी,जगतार सिंह,चैताली दत्ता,सुनील कुमार,रंजीत राजवंशी,स्वपन सरकार,रितिका राऊत,खुशी कुमारी,पूजा कुमारी,शम्भू राय,प्रतिमा देवी,मलविका मुखार्जी,साईस्ता,राजनंदनी आदि शिक्षक – शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com