• Sun. Sep 8th, 2024

आदित्यपुर रामबढ़िया बस्ती में जमीन विवाद पर हुई मारपीट, पुलिस की कार्रवाई में किया हस्तक्षेप,एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार, महिला एवं उनकी बेटी को जान से मारने की दी गयी धमकी

BySubhasish Kumar

Sep 26, 2023
Please share this News

आदित्यपुर थाना अंतर्गत रामबढ़िया बस्ती रोड नंबर 13 में जमीन विवाद का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन 12:00 बजे सुपाल झा अपने भाई एवं परिवार के सदस्य के साथ मिलकर अपने पड़ोसी के साथ मारपीट की एवं महिला के साथ अश्लील बातें भी कहीं.

बता दे की महिला एवं उनकी बेटी अपने घर का गेट का चोरी करण करवा रही थी. मगर अचानक पड़ोसी सुपाल झा अपने भाई विवेक झा के साथ मिलकर बन रहे गेट के निर्माण कार्य को रुकवाया और महिला के साथ मारपीट की वही उनकी बेटी जूली गुप्ता के साथ अश्लील तरह की बातें भी कहीं. महिला ने भी तुरंत इसकी सूचना आदित्यपुर थाना पुलिस को दी. आदित्यपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाने की कोशिश की. लेकिन सुपाल झा अपनी जिद पर अरे रहे. जिसके बाद पुलिस ने सुपाल झा को थाने के गाड़ी में ही ले जाने की कोशिश की मगर सुपाल झा अपने ही कपड़े को फारने लगे और एस आई अभिषेक कुमार के साथ हाथापाई भी करने लगा.वही उनके साथ गाली गलौज भी की.
फिलहाल पुलिस द्वारा सुपाल झा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस संदर्भ में जूली गुप्ता ने बताया कि अक्सर सुपाल झा द्वारा गाली गलौज एवं अश्लील बातें कहीं जाती है. वही जूली गुप्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसका भाई का एक्सीडेंट में देहांत हो गया था. जिसे लेकर सुपाल झा ने कहा कि कुछ दिन पहले ही तुम्हारे भाई को एक्सीडेंट में मरवाया था अब तुम्हारी बारी है जिसके लिए महिला एवं उनकी बेटी डरी और सहमी सी है .पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. वही जूली गुप्ता का पिता का नाम प्रेम गुप्ता हैं. जिनका तबियत अक्सर बिगड़ हुआ रहता है जिसके कारण वह घर से ज्यादा बाहर निकल भी नहीं पाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *