उपेन्द्र नोनिया पता लोयाबाद नं0 9 पो0 बांसजोडा जिला धनबाद के रहने वाले ने कहा की कनकनी कोलियरी मे चल रहे आउटसोर्सिंग कम्पनी राम आवतार प्रा0 ली0 कम्पनी मे कार्यरत हूँ अचानक मुझे 22/12/022 को कम्पनी से मुझे निलाकर दिया गया है मै जब मै अपना हाज़िर बनवाने गया तो मेरा हाजरी नही बनाया गया जब मे कम्पनी के डायरेक्टर आदित्य सिंह और माइंस मैनेजर सुनिल सिंह के पास गया तो मेने पुछा सर मेरा हाजरी नही बनाया जा रहा है तो उनहे अपने दंबंगता दिखाते हुए कहा की तुम्हारा हाजरि नही बनाया जाएगा तुम्हे कम्पनी से निकाल दिया गया है जब मेने पुछा की कीस वजह से मुझे नीकाला गया है तो उन्होने बोला चलो निकलो कम्पनी से तुझको कम्पनी से निकाल दिया गया है और मुझे तिन महिने से पेमेंट भी नही दिया गया है जिसके कारण मेरी हालत खराब होती जा रही है जिसके कारण मै बैवस और लचार होकर कम्पनी के समक्ष आत्मदाह करेगे अगर एक सप्ताह खे अंदर कम्पनी मुझे फिर से नियोजन नही देती है तो सभी संबंधित अधिकारी को सुचित करते हुए कमपनी के समक्ष आत्मदाह करेगे जिसका सारी जिम्मेवारी कम्पनी के डायरेक्टर आदित्य सिंह और माइंस मैनेजर सुनिल सिंह की होगी ।


