• Wed. Dec 6th, 2023

चार दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पहुंची रागिनी सिंह

ByAdmin Office

Nov 18, 2023
Please share this News

 

*अंतर्कथा प्रतिनिधि*

झरिया :आज 17 नवंबर शुक्रवार को स्टार क्लब पाथरडीह हत्तल्ला के द्वारा स्वर्गीय नंद किशोर सिंह स्वर्गीय रामा रवानी एवं स्वर्गीय सनातन बाउरी मेमोरियल चार दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सुदामडीह न्यू माइनस में शहिद खुदीराम बोस खेल परिसर में खेला गया जहा बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह उपस्थित हुई जहा आयोजको द्वारा श्रीमती सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया इस दौरान स्थानीय बच्चो द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम एवं पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे फाइनल में मां तारा क्लब रघुनाथपुर ने जीत हासिल कर विजेता बनी वही श्रीमती सिंह ने दोनो टीमों को विजेता एवं उपविजेता का पुरिष्कार वितरण किया साथ ही उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से स्टार क्लब के अध्यक्ष श्री साधन महतो भाजपा अनुसूची जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ध्रुब हरी भाजपा जिला सह शोशल मीडिया प्रभारी श्री राज किशोर जैना जन शक्ति दल के केंद्रीय सचिव सूरज महतो श्री वासुदेव सुपकार के अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *