अंतर्कथा प्रतिनिधि
निरसा: जनता श्रमिक संघ सीवी एरिया १२ में क्षेत्रीय सचिव शफीर रहमान खान एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ता मिलन सह सदस्यता ग्रहण अभियान के तहत आज जनता श्रमिक संघ की महामंत्री श्रीमती रागिनी सिंह बतौर मुख्य अतिथि चिरकुंडा स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंची जहा जनता श्रमिक संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रीमती सिंह का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया वही श्रीमती सिंह ने सभी उपस्थित नए सदस्यों का माला पहनाकर संगठन में स्वागत किया वही अपने संबोधन में उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता श्रमिक संघ मजदूर हित की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी आप सभी मजदूर भाई बहनों को पूरा विश्वास दिलाती हूं कि मैं आप सभी के हक की लड़ाई में सदैव आपके साथ खड़ी रहूंगी और आप सभी के सहयोग और समर्थन से संगठन और मजबूत होगा जिससे भविष्य में हमारी जीत सुनिश्चित होगी।इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा समेत सीवी एरिया १२ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं अन्य मजदूर भाई बहन मौजूद थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com