
लखीसराय (सुजीत कुमार)- चानन प्रखंड के ऐतिहासिक खेल मैदान महंत रामचरित्रदास स्टेडियम में डिजिटल स्टुडेंट लाईब्रेरी के तत्वावधान में आयोजित चानन प्रीमियर नाॅक आउट टूर्नामेंट का शनिवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। पहला मैच महेशलेटा व इटौन “ए” के बीच खेला गया।
पहले मैच में इटौन टीम के कप्तान समीर ने टाॅस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और महेशलेटा को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कप्तान समीर के फैसले को सही साबित करते हुए इटौन के गेंदबाजों ने महेशलेटा की टीम को 12वें ओवर में मात्र 70 रनों पर ऑल आउट कर दिया। महेशलेटा के बल्लेबाज शिवम ने 26व मोहित 16 ही इटौन के गेंदबाज का सामना कर पाये। इटौन के गेंदबाज शुभम ने 3 विकेट सूरज ने 2 दीपक 3 व इंद्रजीत ने एक विकेट लेकर महेशलेटा को सस्ते में समेट दिया। जबाव में 71 रनों का लक्ष्य के पीछा करते हुए इटौन ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । इटौन के गेंदबाज शुभम को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वहीं दोपहर का मैच अरसार व गोड्डी के बीच खेला गया।
गोड्डी ने टाॅस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बना पाई। गोड्डी के बल्लेबाज गोविंद नें 5 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए। अरसार के गेंदबाज हिलाल 5 विकेट प्राप्त कर सबसे सफल गेंदबाज रहे। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी अरसार के बल्लेबाज गोड्डी के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए और 14 ओवर में मात्र 108 रनों पर सिमट कर मैच 32 रनों से हार गई। अरसार के ओर से तौसीफ ने संघर्षपूर्ण 31 रनों की पारी खेला। गोड्डी के गेंदबाज इरफान व छोटू ने 3-3 विकेट हासिल कर टीम की जीत मे अहम योगदान दिया। मैच में 5 विकेट लेने वाले हिलाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायर के रूप में छोटे बिहारी सकलदेव तथा स्कोरिंग ऋषिदेव व सिद्धार्थ कर रहे थे और मैच का आखों देखा हाल विक्रम दर्शक तक पहुंचा रहे थे। टूर्नामेंट के आयोजन में सुरजीत, अमरजीत,आदित्य तथा रूपेश का सहयोग रहा।
There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com


