संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
कालूबथान ओपी थाना क्षेत्र के खोखरापहाड़ी एच. एस. हॉस्पिटल पर विगत 10/मार्च के रात्रि एक पच्चास वर्षीय महिला पद्मावती गोराई की मृत्यु हो गई
थी।
उसके मृत्यु होने के पश्चात एच. एस. हॉस्पिटल में असामाजिक तत्व द्वारा डाक्टर और मुंशी के साथ मारपीट और को तोड़-फोड़ की गई थी। जिसको लेकर एच. एस. हॉस्पिटल के एमडी सह मालिक अनुराग पांडे ने एक प्रेस कांफ्रेस के जरिये मीडिया को बताया कि 50/वर्षीय महिला पद्मावती वीमारी हालत में मेरे यहाँ इलाज कराने के लिये आयी थी!
उसके परिजन उन्हें लाये थे!महिला की हालत बहुत ही नाजुक और ख़राब थी!उसके स्थिति को देखते हुए!उच्चस्तरीय और बेहतर इलाज के लिये कहा गया था!ताकि महिला का इलाज सुचारु रूप से हो सके!उन लोगों के किये गये आग्रह पर गंभीर स्थिति में उसे तत्काल मेरे हस्पताल के I C U वार्ड में भर्ती किया गया तथा मरीज के परिस्थिति से अवगत कराते हुए!डाक्टर अरबिन्द कुमार और अन्य डाक्टर द्वारा इलाज प्रारम्भ किया गया!
साथ ही साथ उसके डाक्टर द्वारा उनके परिजनों को यह हिदायत दी गयी की तुरंत एम्बुलेंस का ब्यवस्था करें!करीब 8:15 बजे उसे बड़े हस्पताल के लिये डाक्टर के द्वारा उसे रेफर कर दिया गया!परन्तु उसके परिजन गाड़ी लाने का बहाना बनाते हुए टालते गये!इसी वीच उक्त महिला की हृदय गति रुकने से उसकी मृत्यु हो गयी! और उसके शव को लेकर परिजन लेकर चले गये!
करीब साढ़े एग्यारह बजे शव को लेकर मृतक के पति कैलाश गोराई, और उसके साथ 50/60/अन्य लोग आकर हॉस्पिटल में तोड़ फोड़ किया और मुंशी देवनाथ राजभर और डाक्टर विकास को भी मारपीट किया!और और हस्पताल के लॉकर से जबरन शिशिर गोराई और झुनू गोराई डेढ़ लाख रुपया निकाल लिया!यह बातें एच. एस हॉस्पिटल के एमडी सियो सह मालिक अनुराग पांडे ने मिडिया को बताया!
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com