• Thu. Nov 30th, 2023

दुखद : बाँसजोड़ा डाकघर का स्पीड पोस्ट का काम ठप* *बहने भी अपने भाइयों को नहीं भेज पा रही है राखियाँ

ByAdmin Office

Aug 24, 2023
Please share this News

 

*लोयाबाद :* बाँसजोड़ा डाकघर का जिस्ट्री एवम स्पीड पोस्ट का काम बंद है. बहने अपने भाइयों को राखी नही भेज पा रही है.डाकघर में बिजली की समस्याओं और कम्प्यूटर सिस्टम की समस्याएं बताई जा रही है.बिजली एक फेज है.कभी लो वोल्टेज बताया जाता है.जनरेटर तीन वर्षों से खराब है.लोग पोस्टमास्टर को कोस कर चले जा रहे है.लोयाबाद के राजेश सिंह कतरास के डाकघर से राखी पोस्ट किया.दुर्गामन्दिर के रहने वाले जय प्रकाश पांडेय जब राखी पोस्ट करने गए तो,डाकघर के स्टाफ ने कहा कि राखी यहीं छोड़ जाइये अगर बिजली की वोल्टेज सही हुआ तो शाम तक पोस्ट कर देंगे.
बुधवार को बाँसजोड़ा के सजंय साव राखी पोस्ट करने गए. तीन घण्टे बाद काम नही हों सका.नाराज होकर सजंय लौट आया.उस समय तीन महिलाएं और दो पुरूष थे.किसी का भी रजिस्ट्री नही हो पाया.दुर्गामन्दिर के परविंदर विश्वकर्मा ने कहा कि पोस्ट मास्टर को जनता के समस्या से कोई सरोकार नही है. ऐसे कई लोग है जो राखी भेजने आये जो लौटकर वापिस चले गए. डाकघर के पोस्टमास्टर के इंचार्ज में काम देख रहे,रणधीर दुसाध व एक कंप्यूटर ऑपरेटर आदिल अहमद अंसारी ने बताया की झारखंड बोर्ड की बिजली अक्सर लो वोल्ट रहती है.जनरेटर तीन वर्षों से खराब है.बिजली की समसयाएं काफी पुरानी है.करीब 15 साल पहले अल्टरनेट में बीसीसीएल की बिजली की मदद मांगी गई थी,तब से बीसीसीएल की बिजली से काम होता है.अभी फिलहाल एक सिस्टम भी खरब पड़ा हुआ है.
इस समय बीसीसीएल का बिजली का भी लो वोल्टेज है.चेम्बर के सचिव सुनील पांडे ने कहा कि पोस्ट करने में दिक्कत हो रही है.कोई सुनने वाला नही है.लोग यहां बाहर डाक पोस्ट करने जा रहे है.बताया जाता है कि यहां तीन सिस्टम है,इसमे एक खराब हैं.कुंल छह स्टाफ है.बीसीसीएल लाइन के भरोसे डाकघर का काम चल रहा है.वो घीमी गति से.
*लो वोल्टेज की समसयाएं तो रहती है : पोस्टमास्टर*
मैं तीन दिन से छुट्टी पर हूँ, ऐसी कोई समस्या नही है.सब ठीक ठाक चल रहा है.लो वोल्टेज की समसयाएं तो रहती है.किसी कस्टमर को कोई दिक्कत नही होती है.जनरेटर खराब है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *