बिहार/ करगहर(रोहतास)राजनीतिक क्षेत्र के भीष्म पितामह दिनारा विधानसभा एवं करगहर विधानसभा वासियो के अभिभावक कुशल जन नेता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार करगहर एवं दिनारा के पूर्व विधायक स्वर्गीय रामधनी सिंह का आकस्मिक दुखद निधन हो गया। दुखद घटना से पूरा शाहाबाद क्षेत्र गमगीन एवं शोकाकुल हो गया। करगहर स्थित उनके निवास स्थान पर जाकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया।
अपने जन् नेता का दर्शन करने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रमुख लोगों में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार,दिनारा विधायक विजय कुमार मडंल, करगहर पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह ,करगहर विधानसभा के पूर्व भाकपा प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी अनिल सिंह यादव,सासाराम एसडीएम साहब,महेंद्र सिंह,जिला पार्षद शकील अहमद, हरिहर सिंह, राम सिहासन सिंह,संजय पटेल,फेकू सेठ,दीपक रंजन वर्मा, बरनाला, बच्चा सिंह यादव सैकड़ो जनप्रतिनिधि समाजसेवी राजनीतिक कार्यकर्ता इत्यादि सहित हजारों लोगों ने अपने प्रिय जन् नेता को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com