पटना : किया है। उनमें किसी ने लिखित परीक्षा स्कॉलर से दिलवाई तो किसी ने खुद नाम बदलकर परीक्षा में शामिल हुआ था। सब की कहानी अलग-अलग है।
केंद्रीय चयन पर्षद 9 दिसंबर से बिहार सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा ले रही है। यह परीक्षा पटना के गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) में हो रही है।
इस परीक्षा में पुलिस ने 16 फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है। इस परीक्षा में कोई अभ्यर्थी दूसरे के बदले परीक्षा देने आया था तो कोई खुद दूसरी बार परीक्षा दे रहा था। उनकी गिरफ्तारी फिजिकल टेस्ट में बायोमेट्रिक मिलान के दौरान पकड़े जाने के बाद हुई।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पुलिसिया पूछताछ पर यह पता चला कि किसी अभ्यर्थी ने दूसरे को अपनी जगह बैठा कर लिखित परीक्षा दिलवाई, तो कोई अभ्यर्थी गलत नाम पर परीक्षा देने के दौरान पकड़ा गया।
पुलिस से बताया कि गिरफ्तार किये गये अभ्यर्थियों में मुंगेर निवासी शशांक यादव, भागलपुर जिला के सुल्तानगंज निवासी राजीव सिंह, भागलपुर जिला के गोराडीह निवासी सत्यम कुमार, सारण जिला के परसा निवासी राजू कुमार यादव और मुंगेर जिला के तारापुर निवासी नीतीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुंगेर निवासी शशांक ने बताया कि लिखित परीक्षा में स्कॉलर से 30 हजार में बात हुई थी, जिसमें उसने 15 हजार रुपये दिये थे। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि वह स्कॉलर कौन था? इनके बदले में कौन स्कॉलर था, जिसने लिखित परीक्षा दिया था, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। मामला गर्दनीबाग थाना में दर्ज किया गया है और पुलिस स्कॉलर का पता लगाने में जुट गई है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com